टीम इंडिया ने ब्रिस्बाने में क्रिकेट के सिलसिले में इतिहास रच दिया है और भारतीय टीम के लिए बधाइयों का सिलसिला जबरदस्त शुरू हो गया है| लेकिन भारतीय टीम को मिली इस जीत के बाद एक बड़ा सवाल ये भी है कि जीत का क्रेडिट किसे देना चाहिए ? जीत में कोच रवि शाश्त्री से लेकर राहुल द्रविड़ कप्तान वीराट कोहली और टीम क्रेडिट तो सबका बनता है एसा हम सब मानते है |
ब्रिस्बाने टेस्ट क दैरान जो हुआ वो एक खेल के रूप में क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो चुका है वह भयंकर जित हासिल किया है| जैसी परफॉर्मेंस थी, वाक़ई टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है|
हर तरफ जश्न का माहौल दिख रहा है| भारतीय टीम की शान में भारत माता भारत माता जयकारे लग रहे हैं, क्या देश क्या विदेश हर कोई मुश्किल हालात में खेली और ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर लौटी टीम इंडिया की शान में कसीदे पढ़ रहा है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी गाबा में भारतीय टीम का प्रदर्शन देख गदगद हैं |